top of page
Vishwa Sanatan Sanskriti (NGO) HighTech

स्वगृहे पूज्यते मूर्खः, स्वग्रामे पूज्यते प्रभुः।
स्वदेशे पूज्यते राजा, विद्वान् सर्वत्र पूज्यते॥

हिंदी अर्थ - मूर्ख अपने घर में पूजा जाता है,

ग्राम प्रमुख अपने गाँव में, राजा अपने राज्य में;

लेकिन विद्वान व्यक्ति हर जगह पूजा जाता है।

English Meaning - A fool is honored in his own house,

a village chief in his village, a king in his kingdom;

but a knowledgeable person is respected everywhere.

स्रोत – सुभाषितरत्नभाण्डागार – विद्यामहिमा प्रकरण

Vishwa Sanatan Sanskriti (NGO) HighTech

न चोरहार्यं न च राजहार्यं

न भ्रातृभाज्यं न च भारकारी।
व्यये कृते वर्धत एव नित्यं,

विद्याधनं सर्वधनप्रधानम्॥

हिंदी अर्थ - विद्या रूपी धन ऐसा है जिसे न चोर चुरा सकते हैं, न राजा छीन सकता है, न भाइयों में बाँटा जा सकता है और न ही यह बोझ है।
इसे जितना उपयोग करते हैं उतना ही बढ़ता है। यही सभी धन में श्रेष्ठ है।

English Meaning - Knowledge is wealth that cannot be stolen, seized, divided, or exhausted. The more it is shared, the more it grows. It is the supreme wealth.

स्रोत – सुभाषितरत्नभाण्डागार, विद्यामहिमा

विश्व सनातन संस्कृति (NGO)
"सनातन संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का संगम"

  • हमारा उद्देश्य केवल भारतीय सनातन संस्कृति का संरक्षण ही नहीं, बल्कि युवाओं को ऐसा ज्ञान और कौशल प्रदान करना है जिससे वे रोजगार, व्यवसाय और आत्मनिर्भरता में सर्वश्रेष्ठ बन सकें।

  • ऑनलाइन गुरुकुल पहल - हम एक ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से सभी सनातनी भाइयों और बहनों को रोजगारपरक, कौशलयुक्त और आधुनिक शैक्षिक कोर्स सिखाने का संकल्प लिए हुए हैं।

  • इन कोर्सों के माध्यम से प्रत्येक छात्र न केवल नौकरी (Job) बल्कि व्यवसाय (Business) और स्वरोजगार (Self Employment) में भी उत्कृष्टता प्राप्त करेगा।

  • हमारा विज़न (Vision 770 Districts) - भारत के लगभग 770 जिलों में हमारे केंद्र स्थापित कर, हम प्रत्येक सनातनी को शिक्षा, संस्कृति और कौशल का अद्वितीय संगम प्रदान करना चाहते हैं।

आइए, हमारे साथ जुड़ें और "सनातन संस्कृति के साथ आधुनिक भारत" के निर्माण में सहयोग करें।

 

Vishwa Sanatan Sanskriti (NGO)

"Blending Sanatan Culture with Modern Education"

  • Our mission is not only to preserve the eternal heritage of Sanatan Dharma but also to empower our youth with employable, skill-based, and modern educational courses.

  • Online Gurukul Initiative - Through our Online Gurukul, we aim to teach every Sanatani youth practical skills and knowledge that make them excel in Jobs, Business, and Self-Employment.

  • This unique blend of tradition and modern learning ensures holistic growth and empowerment.

  • Our Vision (770 Districts of Bharat) - We aspire to establish centers across all 770 districts of Bharat, creating a nationwide network of education, culture, and skill development for every Sanatani

Join us in building a stronger, self-reliant, and culturally rooted Bharat.

VISHWA SANATAN SANSKRITI (NGO) Employable skifful education System_edited.jpg

विद्या ददाति विनयं, विनयाद् याति पात्रताम्।
पात्रत्वात् धनमाप्नोति, धनात् धर्मं ततो सुखम्॥

हिंदी अर्थ - विद्या विनम्रता देती है, विनम्रता से व्यक्ति योग्य बनता है, योग्य व्यक्ति को धन मिलता है, धन से धर्म पालन होता है, और धर्म से सुख प्राप्त होता है।

English Meaning - Knowledge gives humility, humility leads to worthiness, worthiness brings wealth, wealth enables righteousness, and righteousness brings happiness.

स्रोत – सुभाषितरत्नभाण्डागार

CONTACT US

Rudrapur, Uttarakhand

Thanks for submitting!

  • Black LinkedIn Icon
  • Black Facebook Icon
  • Black Twitter Icon
  • Black Google+ Icon
  • Black Instagram Icon

Kindly Donate to strengthen Sanatan Dharma, contribute to organizations supporting Online Modern Skillful Gurukul education,

VISHWA SANATAN SANSKRITI payment Scanner_edited.jpg
bottom of page